केन्या में पानी की समस्या से सभी वाकिफ हैं. सूखा पड़ने की वजह से इंसानों के साथ जानवरों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच एक हाथिनी की मौत की ख़बर ने सभी को हिला दिया. ये हथिनी बंदूक की 5 गोलियां झेल गई, लेकिन प्यास के कारण उसकी मौत हो गई.

शिकारियों ने मारी थी 5 बार गोलियां, बच गई
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, केन्या के डगलस हैमिल्टन का कहना है कि बारिश ना होने की वजह से केन्या के लोगों को लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सूखे की मार जानवर भी झेल रहे हैं. डगलस Save the Elephants संस्था के फाउंडर भी हैं. उनका मानना है कि इस साल मानसून की बहुत ज्यादा परेशानी है, अब 2023 से ही उम्मीद है.

मिली जानकारी के मुताबिक, जिस हाथी की प्यास से मौत हुई है. वह सात बच्चों की मां है. उसे शिकारियों ने 5 बार गोली मारी थी, लेकिन वो जिंदा बच गई. लेकिन, पानी की प्यास के आगे उसकी हिम्मत ने जवाब दे दिया और उसकी मौत हो गई. हाल ही में केन्या में दो और हथनियों की दलदल में फंसने की खबर आई थी. ये भी पानी की तलाश में निकली थीं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कम से कम दो दिन तक हथनियां दलदल में फंसी रही लेकिन कुछ इंसानों ने उन्हें देख लिया. KWS और वाइल्डलाइफ़ वर्क्स के जॉइंट ऑपरेशन की बदौलत दोनों हथनियों को बचा लिया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन में कई घंटे लगे लेकिन दोनों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *