बुजुर्ग शख्स का पानी से धोकर रोटी खाने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करने साथ ही लोग ये अपील भी कर रहे हैं कि खाने की बर्बादी ना करें.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स रोटी को पानी से धोकर खाता दिख रहा है. इस वीडियो ने लोगों को भावुक करने के साथ ही ये सोचने पर भी मजबूर कर दिया है कि भूख कितनी बड़ी चीज है, कुछ लोग खाना बर्बाद कर देते हैं और किसी को खाने के लिए दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं होती. इस वीडियो को लोगो जमकर शेयर भी कर रहे हैं और साथ ही ये गुजारिश भी कर रहे हैं कि खाने की कीमत समझें उसे बर्बाद ना करें.

वीडियो में कहां का है कब और कब शूट किया फिलहाल यह जानकारी नहीं है. लेकिन इसे देखने के पता चलता है कि ये किसी रेलवे स्टेशन का वीडियो है जहां एक बुजुर्ग रोटी को पानी से धोकर खा रहा है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, ”ये भूख ही तो है, जो किसी से पेट भरने पर रोटी फ़िकवा देती है और किसी से उसी रोटी को दुबारा उठवा के धुलवा लेती है.हृदय विदारक वीडियो…

वीडियो देखिए

वीडियो को लेकर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं एक और ट्विटर यूजर ने लिखा, निःशब्द..कहना तो बहुत कुछ बस दिल और दिमाग दोनों सुन्न कर दिये इस वीडियो ने

वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर पर @Sihnaparody नाम के यूजर न शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उसने लिखा “शिकायत थी तुझसे ऐ ज़िन्दगी लेकिन जब ये मंजर देखा तो सारी शिकायत छोड़ दी हमने.” इस इमोशनल वीडियो को अब तक 42K से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. 4600 से ज्यादा लाइक मिले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *