यह दुनिया बड़ी अजब-गजब है और कई अजब गजब बातें इस दुनिया का हिस्सा हैं। आप एक ढूढ़ने निकलेंगे तो आपको हजार बातें मिलेंगी। आज आपको कुछ ऐसी ही बातों से रूबरू करवाते हैं। क्या आप जानते हैं कि धर ती पर जितनी चीटियां हैं उनका कुल वजन कितना है या फिर ऑस्ट्रेलिया में बर्गर किंग को किस नाम से जानते हैं?
इस धरती पर जितनी भी चीटियां हैं उनका कुल वजन धरती पर मौजूद सभी इंसानों के वजन के ही बराबर है और बर्गर किंग ने ‘हंगरी जैक्स’ के नाम से ऑस्ट्रेलिया में अपना संचालन शुरू किया था। या फिर आंखों को मलने के बाद आपको जितने भी रंग और सितारे दिखाई देते हैं उन्हें फोसफेनेस के नाम से भी पुकारते हैं। अगर आप कम खाने के आदी हैं तो हमेशा जब कभी भी डिनर करने बैठें तो कोशिश करें कि आपका ग्रुप बहुत बड़ा हो क्योंकि ऐसा माना जाता है कि आपको ग्रुप जितना बड़ा होगा आप उतना ही ज्यादा खाना खाएंगे।
आप तस्वीरों के जरिए आप देखिए कि कैसे इस अजब गजब दुनिया में अजब-गजब बातें होती रहती हैं लेकिन आपको पता नहीं लग पाती हैं। जानिए कुछ ऐसे ही मजेदार और रोचक तथ्यों के बारे में जो आपने शायद किसी स्कूल या फिर किसी किताब में शायद नहीं पढ़ी होगी।
इंसानों के वजन बराबर चीटियां
चीटियां देखने में भले ही छोटी लगें लेकिन क्या आप जानते हैं कि चीटियों का वजन धरती पर मौजूद सभी मानवों के कुल वजन के बराबर ही है। दुनिया में 10,000 प्रकार की चीटियां हैं।