समुद्र रहस्यों का खजाना है. इंसान भले ही लाख दावे कर ले लेकिन वह आज भी समुद्र के बहुत से रहस्यों से अनजान है. ऐसे में समय समय पर इंसान का हैरान होना स्वाभाविक है. जैसे कि अब प्रशांत महासागर की गहराईयों से मिली एक चीज ने धर्म से लेकर विज्ञान तक के ज्ञाताओं को हैरानी में डाल दिया है.

एक साइंस जर्नल में दी गई विस्तृत जानकारी के अनुसार इस अनोखी खोज को कुदरत का करिश्मा बताया जा रहा है. अब वैज्ञानिकों को इसके पीछे की वजह की तलाश है. दरअसल, ‘साइंटिस्ट एलर्ट’ जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रशांत महासागर की तलहटी में शोधकर्ताओं को एक सड़क मिली है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि ये पीली ईंट से बनी सड़क है.

रिपोर्ट के अनुसार हवाई द्वीप की उत्तर दिशा में स्थित एक रिज में चलाए सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस सर्च ऑपरेशन में प्राचीन सूखी हुई झील का पता लगा. ये झील पीली ईंट की सड़क की तरह दिखती है. ये सड़क समंदर में 3000 मीटर से ज्यादा गहराई पर पाई गई है. इसे देखने वालों ने इसे भयानक दिखने के बावजूद भी आकर्षक बताया है.

पोर्ट में बताया गया कि इस रहस्यमयी झील का तल सूखा पाया गया है, जो कि एक असामान्य बात है. जिन शोधकर्ताओं ने इस रहस्यमय सड़क की खोज की है, उनके द्वारा Youtube पर इससे जुड़ा हुआ एक वीडियो पोस्ट किया गया है. उन्हें ये सड़क दुनिया के सबसे बड़े समुद्री संरक्षण वाले क्षेत्रों में से एक Papahānaumokuākea Marine National Monument (PMNM) में लिलिसुओकलानी रिज के सर्वेक्षण के दौरान मिली है. बताया जा रहा है कि ओशियन एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट से जुड़े खोजकर्ता लगातार रिज के आस-पास का इलाका खंगाल रहे हैं.

जारी है खोज

रिपोर्ट के अनुसार इस पीली सड़क को खोजने के बाद कुछ लोग इसे ऐसा द्वीप बता रहे हैं, जो हज़ारों-करोड़ साल पहले प्रशांत महासागर में डूब गया था. रिसर्चर्स के मुताबिक अब तक इसके 3% क्षेत्र को ही खंगाला जा सका है, जिसमें से ये पीली रोड निकली है. उन्हें उम्मीद है कि आगे की खोज से इस पीली सड़क का रहस्य सुलझाने में मदद मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *