लखनऊ, ता. मंगलवार 26 अप्रैल 2022
देशभर में लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे विवाद के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सख्त निर्देश जारी किया है. सरकार ने हर स्टेशन, चाहे वह मंदिर हो या मस्जिद, किसी भी अवैध लाउडस्पीकर को तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का प्रयोग निर्धारित मानकों के अनुसार ही किया जाता है।
इस संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने शासनादेश जारी करते हुए सभी थानों को तत्काल अभियान चलाकर अवैध व लाउडस्पीकरों को हटाने को कहा है. साथ ही कार्यवाही की रिपोर्ट सरकार को 30 अप्रैल तक भेजी जाए। ऐसा नहीं करने पर संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अवनीश अवस्थी ने जिला पुलिस अधिकार एवं आयुक्तालय के जिला पुलिस आयुक्तों को पुरोहितों के परामर्श से अवैध लाउडस्पीकरों को हटाने का निर्देश दिया है. साथ ही जो अवैध हैं उनकी आवाज के मानक का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने 10 मार्च 2018 और 4 जनवरी 2018 के आदेशों का जिक्र करते हुए कहा कि नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए. वहीं कहा गया है कि ऐसे पूजा स्थलों की सूची तैयार करने में जहां नियमों की अनदेखी की जा रही है.
125 पूजा स्थलों से उतारे लाउडस्पीकर
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि क्षेत्र में अब तक 125 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं। इसके अलावा करीब 17 हजार लोगों ने खुद इस शोर को कम किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि धार्मिक स्थलों पर नियमानुसार लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जाए. इसकी आवाज सिर्फ परिसर में ही रहती है। इस आदेश के बाद लाउडस्पीकर बंद कर दिए गए हैं।