दक्षिण भारत से लेकर हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री तक अपने जबरदस्त अभिनय के दम पर लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाने वाले दिग्गज अभिनेता सोनू सूद ने जितना नाम कमाया है उतना ही इज्जत और सम्मान भी कमाया है| गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद आज लाखों लोगों की दुआओं में बसते हैं और अभिनेता अपने नेक कामों और दरियादिली को लेकर आए दिन चर्चाओं में बने रहते हैं| कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद जिस तरह से जमीनी स्तर पर आकर जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए थे वह सच में काबिले तारीफ है |
मुश्किल वक्त में कामगारों और प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने में सोनू सूद ने दिन रात एक कर दिया था और इसके बाद से ही सोनू सूद गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा खड़े रहते हैं और यही वजह है कि आज अभिनेता सोनू सूद को लोगों ने गरीबों का मसीहा बना दिया है| सोनू सूद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं जिन्होंने नाम और शोहरत के साथ-साथ लोगों की इज्जत और सम्मान भी कमाया है और आज सोनू सूद को लोग केवल फिल्मों का हीरो नहीं बल्कि असल जिंदगी का हीरो मानते हैं|
आम लोग इस तरह से सोनू सूद को प्यार करते हैं और उनका सम्मान करते हैं यह देख कर एक्टर के साथ साथ उनका पूरा परिवार भी बेहद खुश है और ऐसे में अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए सोनू सूद के बेटे ईशान ने भी लोगों की मदद के लिए अपने कदम आगे बढ़ाए हैं | अपने पिता की गैरमौजूदगी में ईशान अपने पिता की तरह ही गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने का जिम्मा उठा लिया है
|अभिनेता के बेटे की यह दरियादिली देखकर अभिनेता के फैंस बेहद खुश हैं और वही एक्टर के बेटे ईशान कि हर कोई जमकर तारीफ कर रहा है| हाल ही में सोशल मीडिया पर सोनू सूद के बेटे ईशान का एक वीडियो सामने आया है और इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्टर का बेटा जरूरतमंदों की मदद करने में लगा हुआ है और ईशान का यह वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं|
पिता सोनू सूद की गैर मौजूदगी में ईशान ने किया ये काम
दरअसल इन दिनों अभिनेता सोनू सूद अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रहे हैं और इस फिल्म के शूटिंग के सिलसिले में सोनू सूद इस समय मुंबई में नहीं बल्कि अमृतसर में है| अमृतसर में भी सोनू सूद अपने काम के साथ-साथ लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं और वही उनकी गैरमौजूदगी में उनका बेटा ईशान मुंबई में अपने पिता की जिम्मेदारी अपने कंधे पर उठाकर जरूरतमंदों की मदद में पूरी तरह से जुट गए हैं|
बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोनू सूद के लाडले बेटे ईशान का एक वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अभिनेता के बेटे ईशान अपने घर के नीचे खड़े तमाम लोगों की मदद करते हुए उनकी परेशानियां सुन रहे हैं और बहुत सारे लोग ईशान को कुछ पेपर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं| वहीं अभिनेता सोनू सूद की गैरमौजूदगी में जिस तरह से उनके बेटे ईशान इस नेक काम में जुटे हुए हैं यह देख कर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं|
सोनू सूद के बेटे ईशान के इस वीडियो को देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि,” यह परिवार हमेशा लोगों के लिए खड़ा रहता है और यह देश भर में तमाम अमीर और बड़े परिवारों से बहुत आगे है| कोई स्लोगन नहीं कोई रैली नहीं यह सिर्फ काम करते हैं और इनका काम ही आज बोल रहा है| भगवान इनको हर बुरी नजर से बचा कर रखें..”| वही एक और सोशल मीडिया यू सर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि,” ईशान हमें आप पर बहुत गर्व है..”| इस तरह से सोनू सूद के बेटे की हर कोई तारीफ कर रहा है और उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यह सारी जानकारी इंटरनेट से ली गई है Gujarat Metro न्यूज़ इसकी खुद से पुष्टि नहीं करता है।