फैन अपने फेवरेट सलेब्रिटी से मिलने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहते. आसपास उनका कोई भी इवेंट हो फैंस पहुंच ही जाते हैं. अपने फेवरेट स्टार के लिए उनके घर के बाहर खड़े होने से लेकर उनकी एक झलक देखने के लिए पुलिस के डंडे खाने तक की दीवानगी तो हमने काफी बार देखी है लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ है.
सलमान ने किया खास फैन का स्वागत
ये अलग कारनामा किया है दुनियाभर में मौजूद सलमान खान के लाखों में से एक जबरे फैन में. सलमान खान के जन्मदिन पर उनके घर के बाहर उनके प्रशंसकों की इतनी भीड़ हो गई कि पुलिस को तुरंत एक्शन में आकर लाठीचार्ज करना पड़ा था. शायद ये फैंस सलमान की एक झलक भी मुश्किल से पा सके हों लेकिन वहीं उनका एक ऐसा फैन सामने आया जिसका सलमान खान ने दिल से स्वागत किया है.