फैन अपने फेवरेट सलेब्रिटी से मिलने का कोई मौका नहीं गंवाना चाहते. आसपास उनका कोई भी इवेंट हो फैंस पहुंच ही जाते हैं. अपने फेवरेट स्टार के लिए उनके घर के बाहर खड़े होने से लेकर उनकी एक झलक देखने के लिए पुलिस के डंडे खाने तक की दीवानगी तो हमने काफी बार देखी है लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ है.

सलमान ने किया खास फैन का स्वागत
ये अलग कारनामा किया है दुनियाभर में मौजूद सलमान खान के लाखों में से एक जबरे फैन में. सलमान खान के जन्मदिन पर उनके घर के बाहर उनके प्रशंसकों की इतनी भीड़ हो गई कि पुलिस को तुरंत एक्शन में आकर लाठीचार्ज करना पड़ा था. शायद ये फैंस सलमान की एक झलक भी मुश्किल से पा सके हों लेकिन वहीं उनका एक ऐसा फैन सामने आया जिसका सलमान खान ने दिल से स्वागत किया है.

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आज कल हाड़ कंपाने वाली सर्दी में लोग जरूरी यात्राओं को भी टाल रहे हैं. लेकिन सलमान खान के एक अनोखे फैन का ये सर्दी भी कुछ न बिगाड़ सकी. सलमान खान के फैन समीर उनको जन्मदिन विश करने के लिए जबलपुर से साईकिल चलाते हुए मुंबई पहुंच गए. जबकि ये भी निश्चित नहीं था कि वह सलमान से मिल भी पाएंगे या नहीं. इस फैन ने अपनी साइकिल पर Being Human लिखवाया था. उसने अपनी साइकिल के आगे एक पोस्टर लगाया था जिस पर लिखा था चलो उनको दुआएं देते चलें.

सलमान खान एक जानी मानी हस्ती हैं, ऐसे में ये निश्चित नहीं था कि उनका फैन इतनी मेहनत करने के बाद भी उन तक पहुंच पाता या नहीं. लेकिन सलमान खान ने जो किया उससे उनके फैंस की नजर में उनकी इज्जत और बढ़ गई. उन्होंने अपने इस खास फैन से ना केवल मुलाकात की, बल्कि उसकी बेस्ट विशेज भी स्वीकार करते हुए मस्तीभरे अंदाज में उसके साथ सेल्फी भी खिंचवाई.

आखिरकार सपना हुआ पूरा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फैन को जबलपुर से मुंबई पहुंचने में पांच दिन लगे. जब वो सलमान खान को मिलने की मंशा लिए जबलपुर से निकला था तो उसके दोस्तों ने मीठा दही खिलाकर उसे विदा किया था. 29 दिसंबर को समीर मुंबई पहुंचे और बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर उनका इंतजार किया. काफी देर उसको देखने के बाद अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड ने यह जानकारी सलमान तक पहुंचाई और. इसके बाद रात करीब तीन बजे सलमान अपने फैन से मिलने के लिए उसके पास आए.

सलमान खान ने खिलाया खाना
बता दें कि समीर सलमान खान से मिलने का कई सालों से प्रयास कर रहे थे. वह हर साल 27 दिसंबर को सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर उनसे मिलने की उम्मीद लिए मुंबई पहुंचते थे, लेकिन सलमान खान से उसकी मुलाकात कभी नहीं हो पाई. इस साल आखिरकार उनका ये सपना पूरा हो गया. सलमान से मिलने के बाद समीर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. समीर ने बताया कि सलमान ने उसका हालचाल जाना और यह भी पूछा कि रास्ते मे किसी तरह की तकलीफ तो नहीं हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान ने अपने बंगले में समीर को खाना खिलाया और फिर उसे विदा किया. समीर अब वापस जबलपुर लौट रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *