बॉलीवुड के कई अंडररेटेड अभिनेताओं में एक नाम प्रतीक बब्बर का भी आता है. शानदार लुक और अभिनय के बावजूद भी उन्हें बॉलीवुड में अभी तक वो सफलता नहीं मिल सकी जिसके वो हकदार हैं. हर बार अपनी शानदार एक्टिंग के साथ सबको चौंकाने वाले प्रतीक आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं.

मां की मौत ने अंदर से तोड़ दिया था

28 नवंबर 1986 को मुंबई में जन्में प्रतीक बब्बर, हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता और भारतीय राजनीति के चर्चित नेता राज बब्बर और प्रसिद्ध अभिनेत्री रहीं स्मिता पाटिल के पुत्र हैं. एक अच्छे परिवार में जन्म लेने के बावजूद प्रतीक को अपने जीवन में कई परेशानियों से गुजरना पड़ा. प्रतीक को जन्म देने के कुछ दिनों बाद ही उनकी मां स्मिता पाटिल का निधन हो गया था. तब वह मात्र 31 साल की थीं. बच्चे को जन्म देने के दौरान स्मिता के शरीर में कई परेशानियों के कारण इंफेक्शन बढ़ने लगा था, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.

गलत संगत में पड़ गए प्रतीक

मां की मौत के बाद प्रतीक को उनकी नानी ने पाला. यूं तो प्रतीक का जन्म एक संपन्न परिवार में हुआ था लेकिन मां की कमी ने उन्हें कभी भी पूर्ण नहीं होने दिया. मां के ना होने का गम उन्हें अंदर ही अंदर कमजोर करता रहा और वो बुरी तरह से टूट गए. यही वजह थी कि प्रतीक गलत संगत में पड़ गए.

ड्रग्स की हो गई थी आदत

प्रतीक अंदर से इतने कमजोर हो चुके थे कि बुरी आदतों ने उनके जहन पर आसानी से कब्जा कर लिया. वह मां के ना होने के गम से बाहर आने के लिए ड्रग्स लेने लगे और धीरे धीरे उन्हें इसकी लत लग गई. काफी समय तक वह इससे बाहर नहीं निकल पाए. ड्रग्स की इसी बुरी लत के कारण उन्हें रिहैब सेंटर में भर्ती करना पड़ा. लेकिन प्रतीक खुद के अंदर छुपे शैतान के साथ बड़ी बहादुरी से लड़े और रिहैब सेंटर से सही होकर बाहर आए.

पिता से थी नाराजगी

मां की मौत ने प्रतीक को इस तरह से तोड़ दिया था कि वह अपने पिता राज बब्बर से ही दूर होने लगे. अपने पिता से हमेशा नाराज रहने वाले प्रतीक ने अपने नाम के आगे से पिता का सरनेम तक हटा दिया था. उनकी शिकायत थी कि उनके पिता के पास उनकी बातें सुनने तक का समय भी नहीं होता था. एक इंटरव्यू के दौरान प्रतीक ने बताया था कि लोग उनके पिता और मां को लेकर तरह तरह की कहानियां उन्हें सुनाया करते थे. इन कहानियों ने प्रतीक के दिमाग में घर कर लिया. जिसके बाद वह अपने पिता से दूर होने लगे. एक समय ऐसा आया कि उन्होंने अपने नाम के आगे से अपने पिता का सरनेम ‘बब्बर’ हटा दिया था.

समय के साथ पिता पुत्र के रिश्तों में सुधार आया और वह अपने पिता और सौतेले भाई बहन आर्या बब्बर और जूही के बहुत करीब हो गए. अब प्रतीक अपनी फैमिली से बेहद स्नेह रखते हैं. इस बात का सबूत हैं वह तस्वीरें जिन्हें वह अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *