हम अक्सर सुनते रहते हैं कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती. शिक्षा किसी भी उम्र में हासिल की जा सकती है. इसी सिलसिले में अब कई बोर्ड के रिजल्ट जारी किए जा चुके हैं और तमाम ऐसी कहानियां हमने सुनी हैं. जिनमें बड़े-बड़े उम्र के लोगों ने परीक्षा पास की है. इसी सिलसिले में पिछले दिनों ही महाराष्ट्र बोर्ड का रिजल्ट जारी किया गया था. इसमें 43 वर्ष के एक शख्स ने दसवीं की परीक्षा पास की है. खास बात यह है कि इस शख्स ने अपने बेटे के साथ इस परीक्षा को दिया था लेकिन इस परीक्षा में उनका बेटा फेल हो गया है. और पिता ने इस परीक्षा में अच्छे खासे मार्क्स हासिल किए हैं.
43 वर्ष की उम्र में पास की दसवीं परीक्षा
43 वर्ष की उम्र में परीक्षा पास करने वाले शख्स का नाम भास्कर वाघमारे है. जिसने महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षा में अच्छे खासे मार्क्स हासिल किए हैं. इस व्यक्ति ने अपने बेटे के साथ दसवीं की परीक्षा दी थी और जब नतीजे घोषित हुए तो नतीजों को देखकर हर कोई हैरान रह गया दरअसल, इस परीक्षा में इनका बेटा दो सब्जेक्ट में फेल हो गया है. तब कि इन्होंने दसवीं की परीक्षा को अच्छे खासे नंबरों के साथ पास कर लिया है. बता दें, बीते 17 जून को महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी किए थे. इस परीक्षा में 96.94 फ़ीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की है.
बचपन में छूट गई थी पढाई
भास्कर बाघमारे बताते हैं कि शुरुआत में आर्थिक परेशानियों की वजह से उनकी पढ़ाई छूट गई थी और वह सिर्फ 7 क्लास तक ही पढ़ पाए थे, लेकिन एक बार फिर से उन्होंने 30 वर्ष बाद दसवीं की परीक्षा दी और वह इस परीक्षा में सफल हो चुके हैं. जिसके बाद वह काफी खुश हैं. वाघमारे बताते हैं कि वह हमेशा से ही पढ़ना चाहते थे और उनका घर वाले भी खूब सपोर्ट करते थे.
यह कहते हैं कि वह हमेशा से ही पढ़ना चाहते थे और जब उन्होंने इस बात को घर वालों को बताया तो घर वालों ने भी उनका खूब सपोर्ट किया और उनका दसवीं की परीक्षा का फॉर्म भरवा दिया और जब उन्होंने परीक्षा के पेपर दिए तो उस दौरान खूब मेहनत की और अब उन्हें इसका फल मिल चुका है. यह कहते हैं कि उनको अपनी सफलता पर खुशी है, लेकिन उनका बेटा दो सब्जेक्ट में फेल हो गया है. जिसका उन्हें अफसोस भी है.