लड़कियों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रत्येक क्षेत्र में उन्हें ज्यादा मौके दिए जा रहे हैं. वहीं इस प्रोत्साहन और लोगों के विश्वास पर लड़कियां खरी भी उतरी हैं. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारें भी लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही हैं जिनका सीधा फायदा उन्हें मिल रहा है और इससे उनकी स्थितिं भी सुधर रही है.

इसी के तहत उत्तर प्रदेश सरकार की एक रानी लक्ष्मीबाई योजना (Free Scooty Yojna) शुरू की है जिसका फायदा प्रदेश में रहने वाली लड़कियों को मिलेगा.
दरअसल, योगी सरकार की रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मेधावी लड़कियों को मुफ्त स्कूटी दी जाएगी. चुनाव के दौरान बीजेपी के घोषणा पत्र में इसका जिक्र किया गया था.ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाली मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी दी जाएगी. लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से इस योजना (Free Scooty Yojna) को शुरू किया जाएगा.

किन्हें मिलेगा इसका सीधा लाभ
जानकारी के मुताबिक राजकीय महाविद्यालय यूनिवर्सिटी के अलावा प्राइवेट यूनिवर्सिटीज की छात्राएं भी इस योजना का फायदा उठा सकेंगी. इस योजना के जल्द शुरू होने की उम्मीद है. योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से हरी झंडी मिलते ही योग्य छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकती हैं.

जरूरी होंगे ये दस्तावेज
अगर छात्राओं को इस योजना का लाभ लेना है तो छात्राओं के पास ये दस्तावेज होने जरूरी हैं. इनमें एजुकेशन सर्टिफिकेट्स, बैंक खाता, पासपोर्ट साइज फोटो, उम्र प्रमाणपत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र और आधार कार्ड शामिल हैं. इसके अलावा परिवार की आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

बैंक अकाउंट में आएगा पैसा
Free Scooty Yojna के तहत सभी मेधावी छात्राओं को स्कूटी खरीदने के लिए सरकार की ओर से वित्तीय मदद दी जाएगी. ये राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में जमा की जाएगी. स्कूटी मिलने के बाद उनका कॉलेज जाना और आसान हो जाएगा. इस स्कूटी योजना के जरिए छात्राओं को सरकार सीधे शिक्षा से जोड़ना चाहती है.

क्या हैं दिशा-निर्देश
● छात्रा यूनिवर्सिटी या कॉलेज में पढ़ रही हो.
● उसके 10वीं/12वीं में 75 प्रतिशत अंक मिले हों.
● आधार के साथ बैंक खाता लिंक होना चाहिए.
● योजना के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन रूप से मान्य होंगे.
● सिर्फ छात्राएं उठा सकेंगी लाभ
● छात्रा द्वारा किसी दूसरी योजना का लाभ नहीं लिया होना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *