मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये एकदम रॉयल वेडिंग होगी जिसके लिए जयपुर का 450 साल पुराना किला बुक कर लिया गया है. यही पर सारी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. तैयारियों की जो रिपोर्ट सामने आई है उससे लग रहा है कि शादी की तारीख नजदीक ही है. फिलहाल उसे रिवील नहीं किया गया है.

ना सिर्फ शादी की तारीख बल्कि किसी को हंसिका के होने वाले दूल्हे के बारे में भी नहीं पता. जी हां…भी तक दूल्हे से जुड़ी कोई ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. लेकिन कहा जा रहा है वो किसी राजनेता के बेटे से शादी करने जा रही हैं जो एक चर्चित बिजनेसमैन भी हैं.

खैर हंसिका का दूल्हा कौन होगा ये तो देर-सवेर पता चल ही जाएगा लेकिन फिलहाल वेडिंग वेन्यू की बात करें तो शादी की तैयारियां जयपुर के मुंडोता फोर्ट में चल रही है जहां मेहमानों के कमरे से लेकर मेन्यू तक का पूरा इंतजाम किया जा रहा है.

इससे साफ है कि शादी को भले ही सीक्रेट रखा जा रहा है लेकिन ये काफी शादी वेडिंग होने वाली है. बात प्रोफेशनल फ्रंट की करें तो हंसिका जल्द ही तमिल मूवी राउडी बेबी में नजर आने वाली हैं. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट हंसिका ने करियर की शुरुआत की थी.

वो हिंदी फिल्मो में भी खूब नजर आईं. उन्होने बाल कलाकार के तौर पर शाका लाका बूम बूम जैसे टीवी सीरियल और कोई मिल गया जैसी फिल्म में काम किया. वहीं हिमेश रेशमिया के अपोटिज वो आपका सुरूर में लीड रोल में नजर आई थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *