90 के दशक की समाप्ति और एक नए युग की शुरुआत के दौरान बढ़ रहे बच्चों का सिनेमा और शोज़ को लेकर टेस्ट भी बदल रहा था. बच्चों ने शक्तिमान की दुनिया देखी थी, लेकिन अब उन्हें जादूई दुनिया की सैर पर जाना था. भारतीय फिल्म जगत में ऐसी फिल्में आईं भी लेकिन बच्चों को जादूई दुनिया की असली सैर करवाई हैरी पोर्टर ने. एक ऐसी फिल्म सीरीज जिसने न सिर्फ बच्चों को जादुई दुनिया दिखाई बल्कि उनके दिल दिमाग पर भी जादू कर दिया.
हॉलीवुड की इसी सुपरहिट फिल्म के लोकप्रिय किरदार थे रूबस हैग्रिड. विशालकाय देह, बढ़ी हुई दाढ़ी,नर्म दिल, यही पहचान थी उनकी. इस किरदार को दुनिया भर के बच्चों और बड़ों ने पसंद किया. अफसोस कि हैग्रिड 72 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए. हैग्रिड का किरदार निभाने वाले थे हॉलीवुड सुपरस्टार रॉब्बी कोलट्रेन. रॉब्बी के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है.
"There's no Hogwarts without you, Hagrid"
Thank you for all the years of magic, Robbie Coltrane.♥️
RIP, legend ? pic.twitter.com/F4RfbWg2Q1— H?? | Trop™ : saw Harry ♡ (@sunflwrsinapril) October 14, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले दो साल से रॉब्बी कोलट्रेन की सेहत खराब चल रही थी. 14 अक्टूबर को रॉब्बी कोलट्रेन ने स्कॉटलैंड के लारबर्ट में मौजूद अपने घर के नजदीकी अस्पताल में आखिरी सांस ली. रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले दो-तीन दिन से रॉब्बी कोलट्रेन की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. डॉक्टर की देख रेख में रॉब्बी कोलट्रेन का इलाज चल रहा था. आखिरकार शुक्रवार को रॉब्बी मौत से अपनी जिंदगी की जंग हार गए.
रॉब्बी कोलट्रेन का निधन हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए भारी क्षति है. फिल्म हैरी पॉटर में रॉब्बी कोलट्रेन के निभाए गए हैग्रिड के किरदार की काफी चर्चा हुई थी. दर्शकों को ये किरदार पसंद आया और इसके साथ ही उनके अभिनय की भी खूब सराहना हुई थी.
ज्यादातर दुनिया रॉब्बी को हैरी पॉटर फिल्म से जानती है लेकिन उन्होंने इसके अलावा कई फिल्मों और टीवी सीरीज में काम करटे हुए अपनी शानदार अदाकारी परिचय दिया. हैरी पॉटर के अलावा रॉब्बी कोलट्रेन ने जेम्स बांड (गोल्डन आई), नेशनल ट्रेस्योर और टीवी शो क्रैकर में महत्वपूर्ण किरदार निभाए.
रॉब्बी कोलट्रेन के निधन की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर बड़ी हस्तियों से लेकर आम यूजर्स तक अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं.