अयोध्या. सोशल मीडिया जितना अच्छा है उतना ही खराब भी. इसे संभाल कर इस्तेमाल करने की जरूरत है. दरअसल हम ऐसा क्यों कह रहे हैं. उसे जानने और समझने के लिए आपको पूरी रिपोर्ट पढ़नी होगी. बता दें कि सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक गाना काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें लोग अलग-अलग तरीके से रील बना रहे हैं. गाने के बोल है, “पतली कमरिया.” लोग इस गाने पर रील बना कर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी के साथ वायरल कर रहे हैं. इतना ही नहीं आमलोगों के अलावा सरकारी कर्मचारी भी इसमें पीछे नहीं है, एक ताजा मामला राम नगरी अयोध्या का आया है.
गौरतलब है कि, राम जन्म भूमि दर्शन मार्ग पर तैनात 4 महिला कांस्टेबल कामिनी कुशवाहा, कविता पटेल, संध्या सिंह और कशिश साहनी ने ड्यूटी के दौरान पतली कमरिया वाले गाने पर रील बनााई और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. देखते ही देखते महिला कांस्टेबलों का वीडियो काफी वायरल हो गया. वायरल वीडियो की खबर अयोध्या के एसएसपी तक पहुंची तो एसएसपी ने आनन-फानन में चारों महिला सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया.
राम जन्मभूमि अयोध्या में महिला कांस्टेबल को महंगा पड़ा 'पतली कमरिया मोरी' गाने पर रील, वीडियो हुआ वायरल pic.twitter.com/JRvh8CkX5y
— Yogita Yerpude (@YerpudeYogita) December 15, 2022
सभी महिला कांस्टेबल हुईं निलंबित
वहीं इस पूरे मामले पर एसएसपी अयोध्या मुनिराज का कहना है कि, मामला सामने आया है. जिसमें महिला कांस्टेबल ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता देखी गई है. महिला कांस्टेबल राम जन्म भूमि की सुरक्षा में तैनात थी. ड्यूटी के दरमियान मनोरंजन कर रही थीं. इस पूरे मामले को जांच कर जल्दी सस्पेंशन का आर्डर दिया जाएगा. साथ ही साथ एसएसपी अयोध्या मुनिराज का कहना है कि, फिलहल के लिए चारों महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है.