भारत टैलेंट की खान है. जहां पहले के समय में लोगों को अपना टैलेंट दुनिया के सामने लाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी, वहीं अब ऐसा नहीं होता. अब लोगों का छिपा टैलेंट सोशल मीडिया के सहारे दुनिया के सामने आ जाता है. गली-कूचे से लेकर किचन तक में छिपा टैलेंट रातों-रात लोगों की नजर में आ जाता है और वो मशहूर हो जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर किचन में खाना बनाती एक लड़की का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वो रसोई में प्याज काटते हुए गाना गुनगुना रही थी, जिसे अभी तक करोड़ों लोग सुन चुके हैं.
पहले के समय में अगर कोई सिंगर बनना चाहता था तो उसे अपनी रिकार्डेड आवाज लेकर स्टूडियो से स्टूडियो घूमना पड़ता था. कई बार टैलेंट कभी दुनिया के सामने आ ही नहीं पाता था. लेकिन अब जबसे सोशल मीडिया आया है, किसी भी कोने में छिपा टैलेंट लोगों की नजर में झट से आ जाता है. इन दिनों फेसबुक से लेकर इंस्टा तक पर एक लड़की छाई हुई है. लड़की का नाम है शालिनी दुबे. शालिनी ने कभी सोचा भी नहीं था कि किचन में प्याज काटते हुए उसका गुनगुनाना उसे रातों-रात वायरल कर देगा. शालिनी का किचन सॉन्ग लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
पसूरी को गुनगुनाया
वायरल वीडियो में शालिनी कोक स्टूडियो 14 का मशहूर गाना ‘पसूरी’ गाती नजर आई. इस गाने को पाकिस्तानी कलाकार अली सेठी और शे गिल ने गाया है. इसे लोग काफी पसंद करते हैं. इंस्टा पर आपने इस गाने पर कई रील्स देखे होंगे. वैसे ही शालिनी दुबे नाम की एक लड़की ने किचन में प्याज काटते हुए इस गाने को गुनगुनाया और आज वायरल हो गई है. उसकी मधुर आवाज ने लोगों का ध्यान खींचा और अब सभी को उसकी आवाज काफी पसंद आ रही है.
झारखंड की है रहने वाली
शालिनी दुबे झारखंड की रहने वाली है. इतनी गर्मी में लड़कियों के लिए किचन में खाना बनाना काफी टफ होता है. लेकिन शालिनी आराम से प्याज काटते हुए गाना गुनगुनाती दिखी. तभी उसका वीडियो उसकी बहन ने रिकॉर्ड किया और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जहां ये वायरल हो गया. लोगों को शालिनी की आवाज काफी पसंद आ रही है. इस वीडियो को अभी तक लाखों-करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं. लोग उसे किचन सिंगर बुलाने लगे हैं.