नेशनल स्टार बन चुकी हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी अपनी बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस और कातिलाना अदाओं से आज लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। बता दें कि सपना चौधरी ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम और एक मुकाम हासिल कर लिया है और आज सपना चौधरी सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि एक ब्रांड बन चुकी है। तो चलिए आज जानते हैं सपना चौधरी के लाइफस्टाइल के बारे में।

जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर सपना चौधरी खूब एक्टिव भी रहती हैं और इनकी इंटरनेट की दुनिया में काफी फैन फॉलोइंग है। हरियाणा की स्टार अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ की झलकी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। सपना चौधरी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि शुरुआती दौर में उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था और आज एक्ट्रेस के पास करोड़ों की सम्पति मौजूद है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्तमान समय में सपना चौधरी कुल 50 करोड़ रुपए की मालकिन है। सपना चौधरी काफी ही लग्जरियस लाइफस्टाइल जीती हैं। इतना ही नहीं उन्होंने दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में अपना एक बेहद खूबसूरत और आलीशान घर भी खरीदा है। सपना अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने घर और गार्डन की तस्वीरें साझा करती रहती हैं।

वर्तमान समय की बात करें तो सपना चौधरी देश की एक जानी-मानी सेलिब्रिटी बन चुकी है और वह एक स्टेज परफॉर्मेंस के लिए काफी मोटी फीस भी चार्ज करती हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सपना चौधरी अपने एक परफॉर्मेंस के लिए 25-50 लाख रुपए तक की मोटी फीस चार्ज करती है। इसके साथ ही डांसिंग स्टार की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने हरियाणा के ही एक फेमस सिंगर, राइटर व एक्टर वीर साहू के साथ शादी की है। बता दें कि स्टार कपल का एक बेटा भी है।

गौरतलब है कि सपना चौधरी को महंगी और लग्जरी गाड़ियों की भी शौकीन है और इनके कार कलेक्शन में ऑडी Q7 फ़ोर्ड और BMW 7 सीरीज़ की कारें भी शामिल है। सपना चौधरी मौजूदा समय में बैक टू बैक कई नए गाने रिलीज कर रही हैं। ऐसे में उनका एक और नया गाना छोरा मेरी जान रिलीज किया गया है। हालांकि रिलीज के साथ ही इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुवात मोर म्यूजिक कम्पनी के साथ कि थी इनका पहला वायरल वीडियो भी मोर म्यूजिक कम्पनी के ही बैनर तले था जिससे वो पूरे देश मे चर्चित हो गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *