भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट करार दिया गया है। नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट सीरीज से पूर्व उन्हें एनसीए ने पूरी तरह से फिट करार दिया है। अब जडेजा नागपुर टेस्ट मैच में खेल सकते हैं।

रविंद्र जडेजा अगस्त 2022 से प्रतिस्पर्धी एक्शन से बाहर हैं क्योंकि वह एशिया कप 2022 के बीच में ही बाहर हो गए थे। टी20 टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई थी और वो लम्बे समय तक रिहैब की प्रक्रिया से गुजरे। उन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पहले दो मुकाबलों के लिए घोषित हुई टीम में जगह दी गई है लेकिन उनका चयन फिटनेस पर निर्भर था। क्रिकबज्ज में छपी खबर के मुताबिक अब एनसीए की तरफ से जडेजा को पूरी तरह से फिट करार दिया गया है।

जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में किया था बेहतरीन प्रदर्शन

जडेजा ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में खेला था, जिसमें उन्होंने काफी शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने दूसरी पारी में सात विकेट चटकाए थे। इसी वजह से अब उन्हें नागपुर टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से फिट करार दिया गया है और वो इस मुकाबले में खेल सकते हैं। जडेजा के आने से भारतीय टीम को काफी मजबूती मिलेगी। जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने रणजी ट्रॉफी में किया है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वो बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं।

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा और चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होगा। टीम इंडिया के लिहाज से ये मुकाबले काफी अहम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *