दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और राजकुमार (Raaj Kumar) जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ फिल्म सौदागर (Saudagar) से अपने करियर (Career) की शुरुआत करने वाली मनीषा कोइराला को नब्बे के दशक की बेहतरीन अभिनेत्री (Actress) माना जाता है. मनीशा ने अपने करियर में बहुत सी शानदार फिल्मों में काम किया है. मनीषा कोइराला ने फिल्मों के अलावा अपनी लव लाइफ को लेकर भी बहुत सुर्खियां बटोर चुकी हैं. वो दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर (Nana Patekar) के प्यार में घायल थीं. आइए जानते हैं इस मशहूर अभिनेत्री की लव लाइफ के बारे में.

नाना पाटेकर से प्यार

फिल्म अग्नि साक्षी के सेट पर मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर की दोस्ती हुई थी. इसके बाद ये दोस्ती प्यार में बदल गई. नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला एक दूसरे के साथ काफी वक्त बिताते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनीशा के पड़ोसियों ने कई बार सुबह के वक्त नाना पाटेकर को उनके घर से निकलते देखा था. दोनों के बीच काफी गहरा प्यार हो गया था. अग्नि साक्षी के बाद दोनों ने एक साथ फिल्म खामोशी द म्यूजिकल में भी काम किया था.

इस वजह से हुआ था रिश्ते का अंत
पहले से शादीशुदा नाना पाटेकर (Nana Patekar) मनीशा को लेकर बहुत ज्यादा पोजेसिव रहा करते थे. नाना पाटेकर हमेशा मनीशा पर तरह-तरह की बंदिशे भी लगाते रहते थे. हालांकी मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) अपने और नाना पाटेकर की रिलेशनशिप को शादी का नाम देना चाहती थीं, लेकिन नाना पाटेकर ने अपनी पहली पत्नी को छोड़ने से इनकार कर दिया. इसके साथ नाना पाटेकर ने अभिनेत्री आयशा जुलका (Ayesha Jhulka) को भी डेट करना शुरू कर दिया था. बस इन्हीं सब बातों के चलते मनीषा कोइराला ने नाना पाटेकर से अपनी रिलेशनशिप को हमेशा के लिये खत्म कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *