Viral Video: हाल ही में एक छोटे बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते देखा गया. जिसमें वह डांस फ्लोर पर डीजे की धुन पर भांगड़ा करते नजर आ रहा है. जिसे देख यूजर्स झूम उठे हैं.
Dance Viral Video: इन दिनों शादियों का सीजन जोरों-शोरों पर चल रहा है. जिसके चलते सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ अतरंगी वीडियो शादी समारोह से निकलकर सामने आ रही हैं. जिनमें ज्यादातर वीडियो को देख यूजर्स के चेहरे खिले नजर आते हैं. एक ओर दूल्हे और दुल्हन के डांस अलावा उनकी मसखरी तौ वहीं बारातियों का धमाल शादी में रौनक बनाए रखता है.
हाल ही के दिनों में तेजी से बदल रहे समय के साथ बच्चों को भी बदलते देखा जा रहा है. शादियों में डांस फ्लोर और डीजे की धुन पर क्या बड़े और क्या छोटे, सभी को जमकर थिरकते जाता है. ऐसे में कुछ बच्चे अपने डांस का जलवा बिखेर हर किसी को हैरत में डाल देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
देखिए वीडियो
वायरल हो रही इस वीडियो को हरप्रीत सिंह नाम के यूजर ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक छोटे बच्चे को पंजाबी सॉन्ग पर भांगड़ा करते हुए देखा जा रहा है. जिसमें बच्चे के बेहतरीन डांस मूव्स को देख किसी का भी दिल पिघल जाएगा. पगड़ी पहने छोटे बच्चे के डांस को देख यूजर्स उसे छोटा पाजी और छोटु उस्ताद कह कर पुकार रहे हैं.
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 6.5 मिलियन व्यूज और 7 लाख 34 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन देते हुए वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने बच्चे के डांस को बेहतरीन बताया है. वहीं कुछ ने कहा है कि वह भी बच्चे की तरह परफेक्ट भांगड़ा सीखना चाहते हैं.