आज गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को कौन नहीं जानता, दुनिया के नंबर वन सर्च इंजन गूगल के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) का जन्म 12 जुलाई 1972, को चेन्नई में हुआ था और 10 अगस्त, 2015 को उन्हें बतौर गूगल का CEO घोषित कर दिया गया था और साथ ही गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet के भी CEO सुंदर पिचाई हैं 2019 में उन्हें गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट का सीईओ बनाया गया था।

इतनी बड़ी कम्पनी के सीईओ की सैलरी के बारे में जानने के इच्छुक तो कई सारे लोग होंगे और शायद आप भी जरूर जानना चाहते होंगे की क्या होगी गूगल के सीईओ की सैलरी आज हम आपको वही बताने वाले है।

Alphabet का CEO बनने के बाद से सुंदर पिचाई की सैलेरी (Sundar Pichai Salary) में और भी इजाफा हुआ है और क्या आप ये जानते है आज के समय में गूगल के CEO सुंदर पिचाई पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सैलेरी पाने वाले CEO हैं।

साल 2020 में सुंदर पिचाई की सैलरी (Sundar Pichai Salary) लगभग 15 करोड़ रुपये यानी 20 लाख डॉलर थी इसके अलावा अन्य कई सारे बेनिफिट और भत्ते के लिए लगभग 37 करोड़ रुपये मतलब 50 लाख डॉलर भी मिलते हैं और इस को टोटल करे तो उनकी कुल सैलरी लगभग 52 करोड़ रुपये होती है जी हां 52 करोड़ रुपए।

सुंदर पिचाई का जन्म
सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) 1972 में तमिलनाडु के मदुरै में जन्मे थे, उनके पिता ब्रिटिश कंपनी जीईसी(JEC) में एक इंजीनियर थे। सुंदर पिचाई ने अपनी 10वीं तक की पढ़ाई चेन्नई से की जिसके बाद में उन्होंने मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में डिग्री IIT खड़गपुर से (1989-93) से हासिल की। वो बचपन से पढ़ाई के काफी अच्छे थे और हमेशा से ही अपने बैच में टॉप करते थे और इंजीनियरिंग फाइनल एग्जाम में भी उन्होंने अपने बैच में टॉप ही किया था, जिसके लिए उन्हें रजत पदक से सम्मानित किया गया था। आईआईटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे आगे की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय चले गए।

2020 में टाइम मैगजीन ने हर साल की तरह ही दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट तयार की थी और उस लिस्ट में बिजनेस के क्षेत्र में सुंदर पिचाई का नाम भी शामिल किया गया था। सुंदर पिचाई बीते 16 साल से गूगल में नौकरी कर रहे है सुंदर पिचाई जी दुनिया की सबसे ज्यादा नामी और शक्तिशाली बड़ी टेक कंपनी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई हमारे देश के करोड़ों भारतीयों के लिए एक मिशाल साबित करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *