वैसे तो दुनिया में हर जगह एक से बढ़कर एक लक्ज़री घर है, लेकिन आज हम आपको Beckham Creek Cave Lodge के बारे में बताने जा रहे है वो अपने आप में एक अविश्वसनीय और बेहद ही आलिशान गुफा है, जो देखने में किसी महल से कम नहीं है|
Beckham Creek Cave Lodge
अमेरिका के अरकंसास नामक जगह पर ‘बेकहम क्रीक केव लॉज’ स्थित है| यह जगह एक रिमोट एरिया है| ये शानदार गुफानुमा घर असल में एक बम शेल्टर था, जिसे बमबारी से छुपने के लिए इस्तेमाल किया जाता था|
साल 1988 में इस गुफा को एक शानदार होटल का रूप दिया गया, जिसका आनंद लेने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते है| इस होटल को बनाने के लिए उस समय करीब 20 लाख रुपये का खर्चा आया था|
इस गुफा के अंदर एक वॉटरफॉल भी है| गुफा के अंदर की बनावट को शानदार बनाने के साथ-साथ इसकी सादगी को भी जैसा का तैसा रखा गया है|
गुफा के अंदर पर्यटकों को एक दिन गुजारने के लिए करीब 2200 डॉलर यानी करीब 1 लाख 79 हजार रुपये तक चुकाने पड़ते है| 4 बैडरूम और 4 वॉशरूम के साथ-साथ यहाँ पर हेलीकॉप्टर के लिए हेलिपैड की सुविधा भी दी गयी है|
आपको बता दें कि एक समय इस होटल के मालिक ने इसे बेचने का फैसला भी लिया था| आज इस शानदार होटल की अनुमानित कीमत करीब 24-25 करोड़ रुपये मानी जा रही है|
दोस्तों, अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा और कमेंट बॉक्स में इसके बारे में लिखकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दीजियेगा|