बीते दिनों ही यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी संघ सेवा आयोग ने 2021 की परीक्षा के परिणाम घोषित किए थे. जहां इस परीक्षा में हर साल लाखों अभ्यर्थी बैठते हैं तो बहुत कम को सफलता मिलती है. इस बार भी कुछ चुनिंदा अभ्यर्थी हैं. जिन्हें इस परीक्षा में सफलता मिली है और इन्हीं चुनिंदा अभ्यर्थियों में से राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले कनवाड़िया भाई भी हैं. जिन्होंने एक साथ यूपीएससी की परीक्षा पास की है. इन दिनों उनके घर में खुशी का माहौल है. अब इन दोनों भाइयों को लगातार बधाइयां मिल रही हैं, तो चलिए जानते हैं. इन्हीं दोनों भाइयों के संघर्ष की कहानी के बारे में.
दोनों भाईयों ने पास की यूपीएससी परीक्षा
हम राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले कनवाड़िया भाइयों के बारे में बात कर रहे हैं. जिन्होंने एक साथ यूपीएससी की परीक्षा को पास किया है. एक भाई का नाम कृष्णकांत कनवाड़िया है तो दूसरे भाई का नाम राहुल कनवाड़िया है. इन दोनों भाइयों ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता का परचम लहरा दिया है. बता दें, दोनों भाई पेशे से डॉक्टर हैं और अब इस परीक्षा को पास करके यह दोनों हर किसी के लिए प्रेरणा बन गए हैं. जहां कृष्णकांत कनवाड़िया को इस परीक्षा में 382 वीं रैंक हासिल हुई है तो इनके छोटे भाई ने यूपीएससी की परीक्षा में 536 वीं रैंक से पास की है. कृष्णकांत ने इस परीक्षा को चौथे प्रयास में तो इनके भाई ने इस परीक्षा को दूसरे प्रयास में पास कर लिया है.
कृष्णकांत और राहुल की मां घर का काम काज संभालती हैं और एक अनपढ़ है. लेकिन इसका बेटों की मेहनत पर कोई असर नहीं पड़ा और इन्होंने अपने बेटों के लिए हर संभव प्रयास किया. बता दें, इनके पिताजी एक स्कूल में प्रधानाध्यापक हैं. इनकी मां ने बहुत पहले ही ठान लिया था कि वह अपने दोनों बच्चों को आईएएस बनाएंगी और अब उनका यह सपना पूरा भी हो चुका है.
बता दें, इन दोनों भाइयों ने साल 2015 में यूपीएससी पास करने का सपना देखा था. इसके बाद यह दोनों दिल्ली आ गए और यहां पर रहकर इन्होने पढ़ाई करना शुरू कर दिया और आखिरकार 2021 की इस परीक्षा में अब इनको सफलता हासिल हो चुकी है. जिसके बाद यह हजारों छात्रों के लिए प्रेरणा बन गए हैं.